
बिहार ब्रेकिंग

प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरो गांव में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब वीवीपैट ईवीएम में ग्रामीणों को गडबडी का अहसास हुआ। मिली खबर के अनुसार रविवार को बछवाड़ा प्रखंड जागरूकता टीम जब सुरो गांव में मतदाता जागरूकता अभियान सह प्रशिक्षण के लिए पहंची। प्रशिक्षण टीम को देख ग्रामीण भी उत्साह के साथ जुटे लेकिन प्रशिक्षण के दौरान जब ग्रामीणों ने मतदान की प्रक्रिया को करके देखना चाहा तो उन्हें कुछ गडबडी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और प्रशिक्षण टीम को बंधक बना लिया। जिसे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल और बछवाड़ा थाना के एएसआई अजय कुमार, ए. सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर मुक्त करवाया। मामले में ग्रामीण सुजीत कुमार सिंह, राजीव रंजन कुमार, चन्दन कुमार, दीना कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, रोहित कुमार राय आदि ने बताया कि इवीएम में क्रमांक एक से पांच तक में मतदान करने पर पर्ची तो ठीक और बराबर निकल रहा था लेकिन क्रमांक छः से लेकर अंत तक में मतदान करने पर पर्ची में क्रमांक तो सही आ रहा है लेकिन चुनाव चिह्न गलत छप रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब क्रमांक सात पर मतदान की गई तो पर्ची पर भी क्रमांक सात ही आ रहा है लेकिन चुनाव चिह्न दस का प्रिंट हो रहा है। मामले में प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इवीएम में कोई गडबडी नहीं है, जिस क्रमांक में मतदान किया जा रहा है उसी का क्रमांक और नाम छप रहा है लेकिन उपर नीचे होने के कारण चुनाव चिह्न गलत छप रहा है। लेकिन स्थानीय लोग इवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विमल कुमार ने कहा कि इवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, इवीएम ठीक है। यह इवीएम में अल्फाबेट की गड़बड़ी है।
कहते हैं जिला निर्वाचन पदाधिकारी
मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि ईवीएम में किसी प्रकार की छेड़छाड़ संभव नहीं है। वीवीपैट गलत तरीके से लगाए जाने के कारण मतदाता दिग्भ्रमित हुए हैं। 29 अप्रैल को ईवीएम मेरे निगरानी में प्रोग्राम की जाएगी, एक एक प्रत्याशी के नाम की स्पेलिंग तक देखी जाएगी। वीवीपैट इंस्टालेशन में किस स्तर पर गड़बड़ी हुई इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष मतदान हमारी पहली प्राथमिकता है। भयमुक्त हो कर अधिकाधिक संख्या में लोग मतदान करें।