
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और हर पार्टी चाह रही है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की खातिर ट्वीटर पर अपील की थी, और युवाओं से इस कर्तव्य को निभाने के लिए कहा था।

खास यह कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से युवा मतदाताओं से वोटिंग की अपील भी की थी और इस ट्वीट में सलमान खान और आमिर खान को भी टैग किया था। अब आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दे दिया है।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर युवाओं से अपील करते हुए लिखा था। ‘वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य है। डियर सलमान खान और आमिर खान, यह समय युवाओं को वोट देने के लिए अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है। पीएम मोदी के इस ट्वीट पर आमिर खान ने भी अपना रिप्लाई कर दिया है। आमिर ने लिखा हैः ‘एकदम सही सर, माननीय प्रधानमंत्री. दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए।