बिहार ब्रेकिंग-मंजेश कुमार-बेगूसराय
युवक की हत्या के ग्यारह दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस का हाथ अभी तक खाली रहने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। मामला है बीते 1 मार्च की रात की जब अज्ञात अपराधियों ने थानाक्षेत्र के रानी एक पंचायत के अयोध्याटोला निवासी मनीष कुमार की नृशंष हत्या कर दी थी। अगले दिन अहले सुबह उक्त युवक का क्षत विक्षत शव बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पर मिला। शव बरामदगी के बाद बछवाड़ा रेल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल अपना पल्ला तो झाड़ लिया लेकिन मृतक की दाह संस्कार के साथ ही हत्या की फ़ाइल भी मानो पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। हत्या के ग्यारह दिन बाद भी पुलिस को अब तक न तो कोई सुराग मिला है और न ही किसी हत्यारोपी की पहचान की जा सकी है।
वहीं रेल पुलिस की इस विफलता के बाद जहां परिजनों में असंतोष व्यापत है। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा जोड़ पकड़ने लगा है कि रेल पुलिस ने हत्यारोपियों के साथ गठजोड़ कर लिया है और मोटी रकम के बदले हत्या के ग्यारह दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस सुराग तक नहीं खोज सकी है। विदित हो कि मृतक स्थानीय बछवाड़ा बाजार में एक दवा दुकान चलाता था, और उसकी हत्या के विरोध में बछवाड़ा बाजार में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की थी। वहीं दूसरी तरफ रविवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार मृतक के परिजन से मिल कर ढाढस बंधाया और कहा कि दो दिन के अंदर डीजीपी से मिल कर मामले का स्पीडी ट्रायल कर आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों की गिरफ्तारी अगले एक सप्ताह के अंदर नहीं हई तो वे खुद आंदोलन करेंगे और उनकी उपस्थिति में रेल-रोड बंद किया जाएगा। मौके पर मृतक के पिता राजकुमार राय, भाई संतोष कुमार, मदन राय, रामसुरेश राय, रामउदित राय, धनंजय राय, राजीव राय, प्रह्लाद राय, विनय राय, गंगाप्रसाद यादव, नीतीश कुमार, राजकुमार चौधरी, हरि कुंवर, पंकज कुमार, राम शंकर कुंवर, सुभाष झा, मुकेश कुमार समेत भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के प्रदेश महासचिव पुष्कर नारायण, प्रदेश सदस्यता प्रभारी आयुष सिंह, बछवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष किशन कुमार, उपाध्यक्ष टिंकू कुमार, मनोज कुमार, राहुल, गौतम, नीतीश, गौरव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे। वही ग्रामीणों का कहना है कि आम लोगो के बीच हत्या में शामिल लोगो की चर्चा है लेकिन रेल पुलिस के द्वारा हत्या में शामिल लोगो को पकड़ कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है। मामले को लेकर रेल जीआरपी प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि हत्या मामले की जांच की जा रही है। हत्या में शामिल कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछ ताछ की गई है, जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायगा।