
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में शनिवार को पुलिस ने बस स्टैंड से हथियार लहराते एक युवक को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार मंझौल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मंझौल बस स्टैंड में मंझौल का ही एक युवक मुन्नू सिंह हाथ मे पिस्टल लहराते हुए लोगों को डरा रहा है। मामले की सूचना पर मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को दो पिस्टल, ग्यारह कारतूस और दो खोखा समेत गिरफ्तार कर लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक पिस्टल के बल पर बस स्टैंड में लोगों को डरा धमका रहा था और अपना बर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहा था। युवक के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिल सका है। लेकिन ताजा मामले में अवैध रूप से हथियार रखने, लोगों को डराने आदि का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।