पटना: सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो लोगो की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है । बिहार सरकार ने राज्य में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों का आज तबादला कर दिया। गृह विभाग की यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, सीतामढ़ी जिले के पुलिस अधीक्षक एवं वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डी. अमरकेश को आर्थिक अपराध इकाई, पटना में पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं, गया के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार को सीतामढ़ी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।