![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2019/03/images100.jpg)
मोकामा: शुक्रवार को एनएच- 31 पर भयंकर जाम लगा रहा। मोकामा में 12 किमी दूर तक जाम लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। करीब सात घंटे से जाम की स्थित बनी हुई थी । जानकारी के अनुसार, बाढ़ से मोकामा तक जाम की स्थिति गंभीर थी। गाड़ियां टस से मस नहीं हो रही थी। सड़क के दोनों ओर जाम लगा था। जाम में फंसे वाहनों को निकालने में चालकों के साथ आम लोग भी परेशान रहे। जाम के वजह से बारात जाने वाले लोग काफी परेशान हैं । राजेन्द्र पूल पर भारी वाहनों के परिचालन से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है । शुक्रवार सुबह से ही सड़क पर जाम का सिलसिला शुरू हो गया। भारी वाहनों के चलने से राजेन्द्र पूल पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है । इससे यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाती है।
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
20 मिनट का सफर पांच घंटे में पूरा कर रहे लोग
पटना से बेगूसराय जा रहे एक यात्री ने बताया कि 6 घंटे से लगातार जाम में फंसे रहे, लेकिन कोई और दूसरा उपाय भी नहीं दिख रहा। यात्री एक शादी समारोह में पूरे परिवार के साथ जा रहे थे । जाम की वजह से बच्चों की हालत खराब देखी गई । बच्चे भूख से बेहाल थे । लेकिन प्रशासन की ओर से जाम हटाने के लिए कोई उचित कार्रवाई नही की गई । मोर से मोकामा की आठ किमी दूरी तय करने वाले एक अन्य यात्री ने बताया कि बीस मिनट का सफर पांच घंटे में भी पूरा नहीं हुआ है।
पैदल चलने को मजबूर
ग्रामीण क्षेत्रों से मोकामा बाजार जाने वाले दैनिक यात्री भी पैदल ही चलने को मजबूर हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग बताते हैं कि NH31 पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है । लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है ।लोगो ने बताया कि पुलिस की ओर से भारी वाहनों से उगाही की जाती है इस वजह से भी जाम की स्थित अक्सर बनी रहती है ।