पटना/बाढ़: अपनी कार्यशैली को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह लगातार सुर्खियों में रही हैं, बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर घोसवरी के त्रिमुहान पंचायत में खुद पिस्टल लिए छापेमारी करती रही इस दौरान देशी शराब की लगभग 2000 लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गई साथ ही हथियार समेत मुखिया और उसके चार गुर्गों को भी दबोचा, वहीं पटना जिले के आखरी छोड़ पर स्थित गंगा पार के अंतिम पंचायत कसहा दियारा से भी कई मामलों में वांछित एक कुख्यात आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया, ASP की लगातार कार्रवाई से अपराधी और अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि घोसवरी थाना क्षेत्र के बलबा गांव में एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में सघन छापामारी अभियान चलाया गया है इस दौरान त्रिमहान पंचायत के मुखिया दामोदरं राम सहित पांच लोग गिरफ्तार किए गए। मुखिया दामोदरं राम के घर से एक देसी कट्टा, तलवार और पांच गोलियां भी बरामद की गई है। छापामारी के दौरान गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली। पूरे गांव में अवैध शराब का धंधा बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 2000 लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया। जबकी 50 लीटर शराब को जब्त कर थाना के हवाले किया गया। पूरे गांव में जमीन के अंदर शराब को गाड़ा गया था। साथ ही झाड़ियों के अंदर भी शराब को छुपाया गया था। बहुत बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का यह धंधा पूरे गांव में फैला हुआ था। और अवैध शराब कारोबार को मुखिया का संरक्षण हासिल था। बीती रात लगभग 5 घंटे तक पुलिस की छापामारी हुई जिसमे ये सारे तथ्य सामने आए। गिरफ्तार लोगों को घोसवरी थाना के हवाले कर दिया गया है। छापामारी के दौरान बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के अलावा गोरखा और सैप जवान भी साथ थे। वहीं कसहा दियारा का कुख्यात अपराधी बंठा बिंद को भी ASP ने गिरफ्तार कर लिया है। बंठा बिंद पर कई मामले दर्ज थे । त्रिमुहान के बाद कसहा दियारा में छापेमारी के दौरान बंठा की गिरफ्तारी हुई । उक्त अपराधी रंगदारी ,अवैध वसूली सहित कई मामलों में था फरार चल रहा था।परंतु ASP लीपी सिंह की जाल में फँस गया । गिरफ्तार सभी अपराधीयों से पूछताछ की जा रही है।