नई दिल्ली: सर्च इंजन गूगल ने शुक्रवार को स्पेशल डूडल बनाकर इंटरनेशनल वुमेन्स डे को सेलिब्रेट किया है जिसमें गूगल की तरफ से 13 इंस्पिरेशन कोट्स भी लगाए है. यह विशेष डूडल दुनिया भर में महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाता है. एक 3 डी इंप्रेशन वाला डूडल है ग्यारह महिलाओं के साथ अलग-अलग भाषाओं में ‘महिला’ शब्द से बना है और इसे क्लिक करने के बाद आपको 13 प्रेरणादायक महिलाओं के प्रसिद्ध उद्धरण दिखाए देते हैं. गुगल ने डूडल का कलर काफी अच्छा चुना है, प्रतिष्ठित लैंडमार्क को जी-ओ-ओ-जी-एल-ई शब्द के छह अक्षरों द्वारा सामने रखा गया है, उनमें से प्रत्येक को एक अलग शैली में लिखा जा रहा है.
इस डूडल के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की उन 13 प्रेरणादायक महिलाओं के बारे में कोट दिए गए हैं जिनमें भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम, भारतीय राजनयिक एनएल बेनो जेफिन, नाइजीरियाई लेखक चिम्मांडा अदिची, ब्रिटिश लेखक और मिग्रागेंट फॉकेट, ब्रिटिश-इराकी आर्किटेक्ट ज़हा हदीद, जर्मन लेखिका एम्मा हर्वेग, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और चिकित्सक शामिल हैं. डॉ. मे जेमिसन, मैक्सिकन कलाकार फ्रिडा काहलो, ब्राजील के उपन्यासकार क्लेरिस लिस्पेक्टर, जापानी मल्टीमीडिया कलाकार योको ओनो, फ्रांसीसी उपन्यासकार जॉर्ज सैंड, चीनी मूल के ताइवानी लेखक सनामाओ और रूसी कवि मरीना त्सवेताएवा शामिल हैं.