लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। जबकि बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, इटावा से कमलेश कठेरिया, राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल व बहराइच से शब्बीर वाल्मीकि चुनावी मैदान में उतरेंगे।
गौरतलब है कि यूपी में सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। सपा 37 सीटों पर बसपा 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी तो रालोद को तीन सीटें दी गई हैं। वहीं, गठबंधन ने अपनी तरफ से कांग्रेस के लिए अमेठी व रायबरेली की सीटें छोड़ दी थीं। कांग्रेस ने प्रदेश की रायबरेली व अमेठी समेत कुल 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।