
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी नोटबुक 29 मार्च को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कुछ देर पहले नोटबुक का नया गाना लैला रिलीज हो गया है। गाने में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. नोटबुक प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की डेब्यू फिल्म है। बता दें प्रनूतन बहल एक्टर मोहनीश बहल की बेटी और वेटर्नर एक्ट्रेस नूतन की पोती है। नोटबुक का नया गाना लैला एक रोमांटिक ट्रेक है।गाना ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। कुछ ही देर में गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस उनके गाने को कितना पसंद कर रहे हैं। इससे पहले नोटबुक का एक गाना नई लगदा रिलीज हो चुका है। इस गाने को भी खूब पसंद किया गया, नई लगदा एक रोमांटिक ट्रेक है। गाने में जहीर इकबाल प्रनूतन की यादों में खोए हुए दिखाई दिए।
