बिहार डेस्कः बेगूसराय के बखरी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं एवं सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय परिसर के समीप धरना दिया। धरना की अध्यक्षता संघर्ष समिति के संयोजक मनोहर केशरी ने किया, जबकि संचालन सह संयोजक मधुसुदन महतो ने किया।अधिवक्ता अपने चिरलंबित मांग बखरी व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण मे हो रही विलम्ब एवं प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ अनुमंडल अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले धरना दिया।सभा को संबोधित करते एकता शक्ति फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने कहा कि हम अधिवक्ताओं के मांग का समर्थन करते है। अगर स्थानीय प्रशासन आपकी मांगों की अनदेखी करता है तो जिला प्रशासन से बात की जायेगी।उन्होंने कहा कि प्रस्तावित भूमि पर बखरी व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण की जिला से अनदेखी की जाती है तो अधिवक्ता एवं सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल सरकार से भी इस मुद्दे पर बात करेगा। धरना सभा को जयलख अभिमान के मुखिया घासीराम पोद्दार,जदयू नेता पूर्व राज्य परिषद सदस्य विशुनदेव मालाकार,जलोपा के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर राय,भाजपा नेता पवन सिंह,रामोतार यादव,भाकपा खेत मजदूर यूनियन के अंचल सचिव सुरेश सहनी,कॉग्रेस नेता कमलेश कंचन,केदार केशरी,तारानंद सिंह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर,महासचिव सुरेन्द्र केशरी,गौरीकांत ठाकुर, सुवीर कुमार सन्याल,रामप्रवेश वर्मा,उमेश प्रसाद,राज कुमार,नवलकिशोर भारती,प्रमोद कुमार,नवल किशोर राय,मदन कामती,नंदलाल शर्मा, चन्द्रदेव महतों,गौरव कुमार,गायत्री सिंह,विजय तांती,अरविंद वर्मा,मो. आसिफ,सहदेव कुमार,विशुनदेव साह,मंजूला कुमारी,मदन मोहन राम,रामप्रवेश यादव,अशोक यादव,शंकर पंडित,सुधीर पाठक,अनील गोस्वामी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि बखरी अनुमंडल के साथ सौतेलापन व्यवहार हमेशा से किया जाता रहा है।लंबे लडाई के बाद अनुमंडल का दर्जा प्राप्त हुआ।सुलभ व सस्ते न्याय के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर 2015 मे बखरी मे व्यवहार न्यायालय की स्थापना की गई। किन्तु व्यवहार न्यायालय का अपना निजी भवन नही रहने के कारण परेशानी हो रही है।वक्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित प्रस्तावित भूमि पर ही व्यवहार न्यायालय का भवन निर्माण करवाया जाए।यही हमारी मांग हैं। धरना मे अधिवक्ता लिपिक भी मौजूद थे। धरना के बाद अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।15 महीना पूर्व बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव द्वारा बखरी सकरपुरा हाई स्कूल में स्टेडियम बनाने हेतु अनुमंडल एसडीओ को पत्र लिखा गया।जिसमें यह आदेश दिया गया कि यथाशीघ्र जमीन की नापी कराके भेजें ताकि स्टेडियम का निर्माण करवाया जा सके।कई बार अखबार में भी खबर छपी लेकिन अभी तक अनुमंडल से जमीन की नापी कराकर सरकार को नही भेजा गया। आपको बता दें कि इस बात को बखरी के विधायक भी सदन में ध्यानाकर्षण के तहत सवाल कर चुके है।सरकार के आश्वासन के बाद सकरपुरा स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया तेज होनी चाहिये थी लेकिन अफ़सरशाही की भेंट चढ़ गया।