वैशाली: जिले के राघोपुर के रुस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव के शंकर राय के बथान से पुलिस ने AK-56 एसॉल्ट राइफल बरामद किया है। पुलिस ने गोली भी बरामद की है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। AK-56 की बरामदगी के संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जफराबाद में शंकर राय के यहां AK-56 एसॉल्ट राइफल छिपा कर रखी गयी है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि किस ग्रुप या संगठन से वह जुड़ा है।