पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को नसीहत दी है. एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश ने सबके सामने डीजीपी पर तंज कसा. नीतीश ने कहा कि पुलिस महकमे को सारी सुविधा दी है हमने ऐसे में सिर्फ ताली बजाने से काम नहीं चलेगा आपलोग कुछ काम पर भी ध्यान दीजिए. सीएम ने कहा कि सरकार की छवि क्राइम कंट्रोल से बनती है. DGP गुप्तेश्वर पांडेय पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि डीजीपी को आजकल मीडिया ने सिर पर बिठा रखा है लेकिन उनको ये याद रखना चाहिए कि मीडिया नीचे जमीन पर भी गिरा देती है. उन्होंने कहा कि जब मीडिया किसी को सिर पर बिठाये तो फिर गिरना स्वाभाविक है यही कारण है कि मैं भी मीडियावालों से बचकर रहता हूं. नीतीश ने कहा कि DGP ने भाषण भी दे दिया है लेकिन भाषण के साथ-साथ काम करना भी जरुरी है साथ ही क्राइम कंट्रोल पर काबू रखना भी उतना ही जरुरी है. नीतीश कुमार बुधवार को एक साथ कई कार्यक्रमों का उदघाटन करने पहुंचे थे. सीएम के बोलने से पहले उसी कार्यक्रम में डीजीपी ने भी अपनी बातें रखी थी. डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस में 100 दिनों के भीतर चमत्कारिक बदलाव और परिवर्तन होंगे और सभी तरह के संगठित अपराध बंद किए जाएंगे.