बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय
जैसा कि आपको मालूम है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एफ 16 को अपने दशकों पुराने मिग 21 से मार गिराने के बाद पाकिस्तान की सीमा में जा पहुँचे थे और सारा देश उनके सकुशल रिहाई की कामना कर रहा था। इसी बीच ज्योहीं पाकिस्तान ने रात साढ़े नौ बजे के करीब अभिनंदन को सुरक्षित भारत को वापस किया कि देश मे होली और दीवाली एक साथ मनाया जाने लगा।
इसी क्रम में भाजपा द्वारा मोकामा में वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी और भारत माता की जय के नारे लगाये। इस मौके पर मोकामा भाजपा के युवामोर्चा अध्यक्ष अविनाश कुमार चंदन, जनमेजय कुमार पंकज, रौशन कुमार, आशुतोष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम और जश्न का जायजा लिया हमारे विशेष संवादाता रविशंकर ने।