बिहार डेस्कः मोतिहारी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शौचालय की टंकी में उतरे तकरीबन आधे दर्जन लोगों की दम घुट जाने से मौत हो गयी है। घटना जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव की है। जहां शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में उतरे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. बताया जाता है कि शौचालय की टंकी में गिरे एक बच्चे को निकालने के लिए लोग टंकी में एक-एक कर उतरे थे. जानकारी के मुताबिक, जिले के बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में जीतपुर वार्ड नंबर-13 के दिनेश महतो, उनकी पत्नी बचनी देवी, पुत्र मोहन महतो, धोनी महतो के अलावा पन्नालाल महतो का पुत्र सचिन महतो और चोकट मुखिया का पुत्र सरोज मुखिया शामिल हैं.