बिहार ब्रेकिंग
मगध विश्वविद्यालय के द्वारा मान्यता रद्द किए जाने के बाद सभी 28 कॉलेजों के करीब 86000 छात्र-छात्राओं के ग्रेजुएशन का रिजल्ट रोक दिए जाने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और विश्विद्यालय प्रबंधन से रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार रिजल्ट रोका गया है, सरकार के स्तर से ही इसका निदान निकाला जा सकता है। विदित हो कि पहले भी सरकार द्वारा असंबद्ध किये गए मगध और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 28 कॉलेज के पार्ट थर्ड के छात्रों को पटना हाईकोर्ट नें परीक्षा लेने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद छात्रों के उग्र रूप को देख कर हाइकोर्ट ने परीक्षा लेने की अनुमति दी थी।
फिर परीक्षा के बाद विश्विद्यालय ने रिजल्ट पर रोक लगा दिया। जिसके बाद फिर से छात्र संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति सह प्रभारी कुलपति प्रो के. एन पासवान ने न्यूज 18 से कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली है। घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में सम्बद्धता देने का निर्णय सरकार को लेना है। उन्हें सरकार या हाईकोर्ट से जैसा निर्देश मिलेगा वे उसका पालन करेंगे।