बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की कोर्ट में पेशी के दौरान महिलाओं ने उस पर स्याही फेंक दी। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 10 आरोपितों को विशेष पॉक्सो कोर्ट में नियमित पेशी के लिए बुधवार को लाया गया. इस दौरान महिलाओं ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बालिका गृह मामले के आरोपित ब्रजेश ठाकुर तक पहुंच गयी और कालिख पोतने की कोशिश की. जब वह कालिख पोतने की कोशिश में नाकाम हुई, तो आरोपित पर स्याही फेंकी. बताया जाता है कि कालिख पोतनेवाली महिला जाप कार्यकर्ता है. वहीं, विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये ब्रजेश ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कई खुलासे किये. ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम चरण में बातें चल रही थीं. इसीलिए राजनीतिक द्वेष के कारण मुझे मोहरा बनाया गया है.