बिहार ब्रेकिंग
गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों से 8 अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर अपराधियों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई कर सरगना के मुखिया समेत सात अपराधियों को हथियार और लुटी गई सामान के साथ गिरफ्तार की। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस को लुटी और चोरी की गई सात मोबाइल फोन, दो देशी पिस्तौल, एक देशी रायफल, और चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार यह गैंग दुकान का शटर तोड़कर और हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।
एसपी राशिद जमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की थावे के खानपुर गांव में कुछ अपराधी आपराधिक योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर नगर थाना इंस्पेक्टर के नेतृत्व में थावे थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई और छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लूटपाट करने वाले गैंग के मुखिया समेत कुल सात लोगों को लुट और चोरी के सामान और भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य जगह भोरे थाना के जियुत-छपरा गांव में देशी रायफल के साथ कुख्यात अपराधी दीपक मिश्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।