बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
पुलवामा हमले में शहीद सेना को बेगूसराय में बेहद अनूठे ढंग से श्रद्धांजलि दी गई। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैन्य अधिकारी किशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छुट्टी पर घर आए सैन्य अधिकारियों, उनके परिवार के लोगों एवं आम जनों ने सोमवार को बेगूसराय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर बेगूसराय शहर के चट्टी रोड स्थित रामदयाल मसकरा गली में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में सैन्य अधिकारियों एवं उनके परिवार के लोगों के साथ ही समाजसेवी, एवं आमजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सेना की शहादत पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में महिलाएं भी जुटीं एवं रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसलाअफजाई करने के लिए एएसपी अमृतेश कुमार, फिजिशयन डॉ राहुल कुमार, रक्तदान-जीवनदान रक्तदाता समूह के संयोजक नितेश रंजन, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्षा सरिता सुल्तानिया सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शिविर मौजूद रहे।
मौके पर एएसपी अमृतेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि क्तदान एक नेक कार्य है और जिस तरह से छुट्टी पर घर आये फौजी अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वो काफी सराहनीय है। वहीं डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि सेना चाहे सरहद पर हो या शहर में हमेशा देश और देशवासियों की सुरक्षा के बारे में सोचती है और रक्तदान कर भी ये लोगों की जीवन रक्षा में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। ये रक्तदान शिविर पुलवामा के शहीदों के सम्मान का एक बेहतर स्वरूप है। रक्तदान शिविर में अंकुर कुमार, पीयूष कुमार, सोनू कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार सोनी, राजेश राज, मुरारी साह, नवनीत कुमार, दीपांशु रंजन, राजेन्द्र राजा, संजू रानी वार्ड 34 के निगम पार्षद राजेश कुमार सहित कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया।