बिहार ब्रेकिंग
पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले के बाद सेना में जबरदस्त उबाल देखा जा रहा है। एक तरफ जहां देश में लोगों के उबाल को देखते हुए सरकार ने सेना को खुली छुट दे रखी है वहीँ सेना ने भी कमर कस लिया आतंकी के सफाया के लिए। सेना पर हमले के बाद आतंकियों के खात्मा के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार को पुलवामा में ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हो गया जिसमें दो खूंखार आतंकवादी को सेना ने मार गिराया है। सेना के सूत्रों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी कामरान और रशीद गाजी ही पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड थे। सेना के सूत्रों के अनुसार दोनों के मरने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत होने की सुचना है। मुठभेड़ विगत दिनों सेना पर हमले के जगह से लगभग दस किलोमीटर की दुरी पर हुई है।
मुठभेड़ को लेकर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि ‘मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के हैं और एक शीर्ष कमांडर है जो कि पाकिस्तान का रहने वाला है। पुलवामा के पिंगलेना गांव में हुई मुठभेड़ में मेजर के अलावा तीन जवान भी शहीद हुए हैं और एक नागरिक की भी मौत हुई है। पाकिस्तान से आए कामरान हिलाल के सेना के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद माना जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले का थोडा बहुत बदला ले लिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार कामरान हिलाल और अब्दुल राशिद गाजी को विशेष ट्रेनिंग देने के बाद पाकिस्तान से भारत भेजा गया था। जैश के इन दोनों आतंकियों ने ही पुलवामा हमले को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग की थी। इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा हमले में शामिल होने के शक में सात लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।