चेन्नई। द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने राजाजी हॉल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी।इस दौरान मोदी ने करुणानिधि की बेटी कनिमोझी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी के अलावा कई बड़े नेता आज चेन्नई पहुंचे।करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए तमिल जगत के कई बड़े सितारे भी पहुंच रहे है, ऐसे में भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।