बिहार डेस्कः सिलसिलेवार बम धमाकों से बिहार के बोधगया को दहला देने वाला मास्टर माइंड मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हत्थे चढ़ गया। बेंगलुरू से इसकी गिरफ्तारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिरफ्तार आतंकी इस्लाम को बेंगलुरु में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके अब बिहार के पटना में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।