बिहार डेस्कः तमिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने कहा है कि एम करूणानिधि के साथ उनके हमेशा आत्मीय संबंध रहे। उनके निधन बिहार में दो दिनों का राजकीय शोक की घोषणा भी सीएम नीतीश कुमार ने की है। एम करूणानिधि ने मंगलवार शाम चेन्नई में अंतिम सांस ली. नीतीश ने बताया कि मंगलवार की सुबह ही उन्होंने करूणानिधि की बेटी कनीमोझी से फोन पर बात कर हाल चाल पूछा था.नीतीश ने अपने संदेश में कहा कि देश ने एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है, जिन्होंने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा ऊपर समझा.मुख्यमंत्री ने कहा कि करूणानिधि तमिलनाडु के सामाजिक – राजनीतिक उत्थान के प्रणेता रहे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर भी सामाजिक समरसता और वंचित तबकों के उत्थान के लिए उनके योगदान और उपलब्धियों को हमेशा याद किया जाएगा.