बिहार डेस्कः सीतामढ़ी में अपराधियों ने आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के सुहाई बाजार की है जहां 33 वर्षीय गणेश शाह नामक आलू व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बाइक पर सवार तीन युवक बाजार में पहुंचे। वहां बाईक सवार युवकों ने आलू दुकान के थोक दुकानदार के बारे में पूछा , जब उन्हें पता चला कि गणेश ही इस दुकान का थोक विक्रेता है तो बिना सोचे – समझे उसे गोलियों से भून डाला। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । इस घटना के विरोध में सुहाई और आसपास के लोगों ने एनएच 77 को 2 घंटे तक जाम कर दिया । इससे मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली बसों और अन्य सवारियों का परिचालन बाधित हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर हटाया शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । घटना के कारणों को लेकर पुलिस परिजनों व दुकान के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।