घटना में शहीदो के शहादत पर जताया आक्रोश कहां जल्द से जल्द सरकार ले इसका बदला
बिहार ब्रेकिंग
कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला में शहीद सीआरपीएफ जवानों के प्रति जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, राघवेंद्र कुशवाहा, युवा परिषद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रजनीश तिवारी आदि नेताओं ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है।
युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने अपने बयान में कहा कि सीआरपीएफ क़ाफ़िले पर बड़ा आतंकवादी हमला, उरी हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला यह देश में हुआ है। तीन दर्जन से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं सैकड़ों जवान घायल हैं। देश के आमजन अब और शहादत नहीं देखना चाहते इस हमला का मुंह तोड़ जवाब देश की सेना को देना चाहिए। केंद्र सरकार अपना रुख कड़ा कर शहादत का बदला ले जन अधिकार पार्टी सभी शहीद जवानों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करती है औऱ सभी घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।
इस दुख की घड़ी में जन अधिकार पार्टी एवं सभी पार्टी के नेता शहीदों एवं घायलों के परिजनों के साथ खड़े है ईश्वर से उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति का मांग करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी पहल करनी चाहिए ताकि देश में दोबारा इस तरह की घटना और हमारे देश के जवान कि शहादत ना देनी पड़े क्योंकि पानी अब सर से ऊपर चल चुका है इसका निष्कर्ष और दूरगामी परिणाम सरकार जल्द से जल्द करें।