बिहार डेस्कः बिहार के संविदाकर्मियों को अब सरकारी कर्मचारियों की तरह हीं सुविधाए मिलेंगी। उनकी नौकरी 60 साल तक होगी साथ हीं एचआरए, मेडिकल सुविधा, टीए, डीए जैसी अन्य सुविधाएं सरकारी कर्मचारियों की तरह मिलेंगी। मंगलवार को संविदाकर्मियों के निय़मतीकरण के लिए 2015 में गठित उच्चस्तीय समिति ने सीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित सभी विभागों को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। समिति की ओर से सौंपे गए रिपोर्ट के मुताबिक संविदाकर्मियों के साथ राज्य सरकार स्थायी समझौता करेगी। जिसके बाद उनकी नौकरी 60 साल तक चलेती रहेगी। सरकार के साथ इस समझौते के बाद हर साल संविदा बढ़ाने की औपचारिकता खत्म हो जायगी। साथ ही बार-बार वेतन रुकने या अन्य तरह की आशंकाओं से भी इन्हें मुक्ति मिलेगी।