बिहार डेस्कः बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा हुआ है।यहां फारबिसगंज जा रही बस पलट गयी जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली से फारबिसगंज जा रही बस पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, 17 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है कि चालक के नींद आ जाने से यह हादसा हुआजानकारी के मुताबिक, जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरबा चौक के पास छभ् 57 पर दिल्ली से फारबिसगंज जा रही बस (न्च् 63 ।ज् 3160) पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, 17 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को तत्काल एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. यहां 12 यात्रियों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. अन्य घायलों का इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. बस को क्रेन की सहायता से उठाया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. जबकि, घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जायेगा.