बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर पूरी तरह हमलावर है। विपक्षी पार्टियां बेहद आक्रामक तरीके से इस पूरे मामले को लेकर सरकार पर हमला कर रहीं है और पूरे मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठा रही हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘मुख्यमंत्री व्यवस्था में खामी होने की बात करते हैं। उन्होंने यह बताना चाहिए कि आखिर व्यवस्था देखने का काम किसका है और वह किस लिए मुख्यमंत्री की कुर्शी पर बैठे हैं। उन्होंने कहा, ’ नीतीश जी, आप सब दोष दूसरों पर मढ़ते है। छोटे कर्मचारियों को फंसाते है। बड़े अधिकारियों को बचाते है क्योंकि उन्हें नहीं बचाया तो वो आपकी सारी पोल खोल देंगे। ’