गोपालगंज : एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से गायब 42400 कॉपियों के मामले में एसआईटी की टीम स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को जेल भेजने के बाद एसआईटी की टीम फिर से पड़ताल तेज कर दी है. एसआईटी की जांच में पंजाब के तीन कबाड़ कारोबारियों का नाम सामने आया है. जिनसे संपर्क स्थापित करने में एसआईटी की टीम लगी है. गोपालगंज में पप्पू कबाड़वाले अपने कबाड़ को इकट्ठा कर पंजाब के कबाड़ कारोबारी के पास भेजता था. पुलिस की एक टीम पंजाब के लिए रवाना हुई है, ताकि वहां से कुछ निकल सके. एसआईटी का पहली प्राथमिकता कॉपियों की बरामदगी है.कॉपियों की बरामदगी के लिए प्रशासन से लेकर बिहार बोर्ड भी काफी दबाव में है. कॉपियों की तलाश में सीवान और मोतिहारी से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है. एसआईटी की टीम बुधवार को यूपी के कुशीनगर और पड़रौना के कबाड़खानों में छापेमारी कर कॉपियों की तलाश की. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ ठोस सुराग नहीं मिला है. वैसे 300 कबाड़खानों की सूची बनाकर इस उम्मीद में पुलिस छापेमारी कर रही है कि कहीं कॉपी मिल जाएं. हजियापुर के कबाड़ कारोबारी पप्पू कुमार गुप्ता द्वारा बताये गये कबाड़खानों को खंगाला जा रहा.