लखनऊ: जहरीली शराब ने तीन दिन में 37 लोगों की जान ले ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और सहारनपुर मिलाकर 23, जबकि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। कई लोग गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यूपी में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख, जबकि जहरीली शराब से बीमार हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को नागल और गागलहेड़ी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई। सभी ने गुरुवार रात शराब पी थी। उसी के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर जनपद के तरयासुजान क्षेत्र में बुधवार और गुरुवार दो दिन में जहरीली शराब से दस लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में शुक्रवार को कच्ची शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई। सात अन्य अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बल्लूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में कच्ची शराब परोसी गई, जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई।
मृतक आश्रितों को दो-दो लाख मिलेंगे
अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय आबकारी अधिकारियों और जहरीली शराब बनाने व इसकी बिक्री में लगे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे और जहरीली शराब पीने से बीमार प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
भाजपा शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही : अखिलेश
इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, क्योंकि इससे गाय के नाम पर उपकर मिलेगा। लोग जानकारी के अभाव में इस तरह की शराब पी रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।