बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर बिहार की सियासत का तापमान गर्म है। विपक्ष हमलावर है और बेहद आक्रामक भी। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि ब्रजेश ठाकुर से उनका क्या और कैसा संबंध है। राजद नेता ने कहा कि यह सवाल इसलिए उठता है क्योंकि नीतीश जी मुख्यमंत्री बनने के बाद ब्रजेश ठाकुर के पुत्र के जन्मदिन का केक काटने पटना से चलकर मुज़फ़्फ़रपुर गये थे। ब्रजेश ठाकुर के साथ नीतीश कुमार का राजनीतिक संबंध तो दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि बताया गया है कि ब्रजेश ठाकुर नीतीश जी की पार्टी से नहीं बल्कि आनंदमोहन जी की पार्टी से जुड़े हुए थे।ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा जन्मदिन जैसे नितांत घरेलू और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से मुज़फ़्फ़रपुर जाना ठाकुर के साथ उनके संबंध की प्रगाढ़ता को ही दर्शाता है।