
आरा: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में अपराधियों के सामने अब पुलिस हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेगी। अब गोली का जवाब गोली से देगी। हमारे पुलिस के जवान और अधिकारी काफी काबिल हैं और हमें उन पर भरोसा है। बिहार में अब अपराधी भागते हुए नजर आएंगे और उनके पीछे पुलिस खदेड़ती हुई दिखाई देगी। डीजीपी ने शुक्रवार को आरा में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत की।

गोली का जवाब गोली से
डीजीपी ने कहा कि अपराधी कतई ये ना सोचे कि वो आम जनता और पुलिस पर फायरिंग और अपराध कर भाग निकलेंगे। ये अब बिहार में चलने वाला नहीं है। अपराधियों की गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा। उनकी गलत करतूतों के आगे पुलिस हनुमान चालीसा नहीं पढ़ेगी बल्कि अगर वो पुलिस पर एक गोली चलाएंगे तो पुलिस उन पर 10 गोली चलाएगी। डीजीपी ने एसपी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी चौकीदारों के साथ क्राइम मीटिंग की जाए ताकि छोटे से छोटे विवाद पुलिस तक पहुंच सके और उन पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीजीपी ने शराबबंदी पर कहा कि सरकार ने यह अच्छी पहल की है। समाज में वैमनष्यता फैलाती है। इस पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। अगर इसमे कोई भी पुलिस अधिकारी संलिप्त नजर आएगा तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आम जनता से अपील करते हुए डीजीपी ने कहा कि अगर आपको किसी तरह की आपराधिक सूचना या ठोस साक्ष्य के साथ शिकायत करनी हैं तो आप सीधे बंद लिफाफे में पत्र के माध्यम से हमें भेजे। उस पर कार्रवाई करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि समाज में कुछ राक्षसी प्रवृति के लोग हैं जिनके कारण एक दो घटनाएं हो रही हैं। हमारी पुलिस उन पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं और उनको सजा देने में पीछे नहीं हटेगी।