नालंदा। बिहार के नालंदा के चिकसौरा थाना क्षेत्र में आज एक बस के गड्ढे में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बस में आग लगा दी और एक मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक बस हिलसा से चिकसौरा जा रही थी इसी दौरान खाई में पलट गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़ फोड़ की और बस में आग लगा दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड पर भी पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की। इस दौरान नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है और लोगों को समझाने में जुटी हुई है। वहीं घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के लिए 4-4 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों का फ्री में इलाज का ऐलान किया है। वहीं बिहार के भागलपुर जिले के श्रीपुर में आग लगने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। इसमें चार बच्चे बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की वजह से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच जारी कर दिया है।