सेंट्रल डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज राज्य सरकार को फटकार लगायी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्या सरकार से पूछा कि बिना जांच के आखिर एनजीओ को फंडिंग कैसे की जा रही थी। कोर्ट ने कहा कि बिना विश्वसनीयता के फंड क्यों दिया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से बलात्कार किये जाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि घटना में अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कहा है कि वर्ष 2004 से ही बिहार सरकार ऐसे एनजीओ को फंडिंग कर रही थी, जिसकी विश्वसनीयता की जांच सरकार के द्वारा नहीं की गयी.