सेंट्रल डेस्कः तमिलनाडु के लिए बुरी खबर आ रही है। राज्य के पूर्व सीएम और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की हालात नाजुक बतायी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी नब्ज बहुत धीमी चल रही है।बता दें कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत अचानक से फिर गड़बड़ा गयी है। सोमवार को खबर आ रही है उनकी हालात अचानक नाजुक हो गयी है। सोमवार को उनकी तबीयत को लेकर जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आईसीयू के डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी नब्ज लगातार धीमी होती जा रही है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। कनिमोझी भी वहां मौजूद हैं। एम करुणानिधि पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं।वहीँ बिगड़ती हालात को देखते हुए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या समर्थक इकठ्ठे होने लगे हैं। वहीँ ऐसे में प्रशासन को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। डीएमके प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब होने के कारण उनके समर्थक सदमे में हैं। उनकी बिगड़ती तबीयत से उनके समर्थकों का अभी बुरा हाल है। इस बीच करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की है।