सेंट्रल डेस्कः मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भाजपा के मुखिया अमित शाह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि इस मुलाकात के बाद आरक्षण को लेकर कोई बड़ा फैसला आ सकता है।सोमवार की शाम अमित शाह सीएम फडणवीस के अलावा महाराष्ट्र के सांसदों के साथ मिलकर बातचीत करेंगे। अब इस मुलाकात से मराठा आरक्षण को लेकर बीजेपी क्या कदम उठाएगी ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा। बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा जमकर विरोध कर रही है। मोर्चा की ओर से साफ कहा गया है कि जब तक सरकार इस पर अध्यादेश नहीं लाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कई दिनों से आरक्षण की आग में महाराष्ट्र झुलस रहा है।