बिहार डेस्कः लंबे समय से यह कयास लगाया जाता रहा है कि बिहार में जदयू-भाजपा के बीच रिश्ते तल्ख हैं और दोस्ती दरकने के कगार पर है। यह तल्खी कुछ मामलों और कुछ मौकों पर आंशिक रूप से हीं सही सामने भी आयी है। अब बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राजद-जदयू की दोस्ती महज एक संयोग थी और बीजेपी-जदयू की दोस्ती सिर्फ 2019 तक हीं नहीं बल्कि कई दशक तक चलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नित्यानंद राय ने कहा है कि दोनों दलों के बीच साझेदारी वास्तव में दो दिलों का मेल है. उन्होंने कहा कि नीतीशजी हमारे साथ करीब दो दशक काम कर चुके हैं. जदयू और भाजपा के बीच अच्छा तालमेल है. यह गठबंधन न सिर्फ 2019 तक, बल्कि कई दशक तक चलेगा. उन्होंने जदयू द्वारा पिछला विधानसभा चुनाव राजद के साथ मिल कर लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह महज एक संयोग था. उन्होंने कहा कि बिहार और इसके विकास के लिए काम करना चाहने वाला कोई भी व्यक्ति राजद के साथ गठजोड़ नहीं कर सकता।