बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सीएम ने आज कहा कि मेरी खामोशी का गलत मतलब निकाला गया। सीएम ने कहा कि मैंने सदन में भी पूरे मामले पर वक्तव्य दिया। किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। सीएम नीतीश कुमार लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। नीतीश कुमार ने यह कहा कि राज्य में अब सभी बालिका गृहों का संचालन सरकार ही करेगी.नीतीश कुमार ने कहा कि लोग समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पर, उनके पति पर आरोप लगा रहे हैं, मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने इससे इनकार किया है. अब जांच चल रही है, जो दोषी होंगे वो जायेंगे. कोई नहीं बचेगा. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. लोगों ने भ्रम फैलाना शुरू किया और मुझे जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली मैंने तुरंत सीबीआइ जांच की बात की. दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है. हमने सदन में भी मामले पर वक्तव्य दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि किसी के गाली देने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वह जानते की सरकार न्याय के साथ कैसे काम कर रही है.