
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर-बाढ़

बिहार के लोकसभा के चुनावी सियासत में हॉट सीट बन चुकी मुंगेर को लेकर जारी जंग में आखिरकार पहली खुरेजी की घटना को अंजाम दे दिया गया। गुरुवार की रात आठ बजे बाढ़ के बेढ़ना गांव में मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह के समर्थक कन्हैया कुमार को गोली मार दी गई। गोली लगने से जख्मी कन्हैया को पटना रेफर कर दिया गया है। जहां खजांची रोड में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन के बाद युवक के कमर के पास लगी गोली को निकाल दिया गया है। वही घटना के बाद से अनन्त समर्थकों का आरोप है कि विरोधियों द्वारा साजिशन हमला किया है। वही घटना के बाद से बाढ़-मोकामा में तनातनी का माहौल है। जबकि घटना स्थल पर पुलिस रात से ही कैम्प कर रही है, वहीं विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मामला आपसी रंजिश और ठेकेदारी से जुड़ा है। हालाँकी पुलिस ने इस गोलीकांड में संलिप्त अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।