
बिहार ब्रेकिंग

पटना के पीरबहोर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई और लोग अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए जब पता चला कि एक ही घर मे डबल मर्डर कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थानाक्षेत्र के दरियापुर इलाके में हाइकोर्ट के रिटायर्ड असिस्टेंट रजिस्ट्रार और उनकी पत्नी की दोपहर बाद हत्या एक साथ कर दी गई। हत्या का आरोप उनके दामाद पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार किया था। घटना की सूचना पर मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच कर छानबीन कर रही है।