बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में एक ओर जहां राजनीति गरमायी हुई है, विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है वहीं अब इस मामले में अधिकारियों पर गाज गिरना भी शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर बालिका दुष्कर्म कांड में सामाजिक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार ने टीआईएसएस सामाजिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने में देरी के लिए निलंबित कर दिया गया है. दिवेश पर आरोप है कि टीआईएसएस सामाजिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद भी कई दिनों तक उस पर न कोई कार्रवाई की गयी न ही जांच किया गया.विदित हो कि स्वाधार गृह मामले में महिला थाना में बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. एफआइआर के बाद पुलिस ने सहायक निदेशक से कई बिंदु पर जानकारी मांगी है. एफआइआर लेट दर्ज करने से लेकर अन्य मामलों को लेकर पूछताछ भी की गयी. उधर, दिवेश कुमार शर्मा ने पुलिस को मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करा दी थी. उन्होंने बताया थ्का पुलिस को जांच में पूरा सहयोग कर रहे है.