
खगड़ियाः जिले में रोड निर्माण कार्य के लिए खोदी गई मिट्टी में दबने से दस वर्ष की बच्ची अंसरी खातुन की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में आफरिन खातुन और रूकसाना खातुन भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानिय लोगों ने इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेगुसराय रेफर कर दिया। मामला जिले की मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव की है।

घरेलू काम के लिए लेने गई थी मिट्टी
आपको बता दें कि उक्त गांव में कई दिनों से सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। इसी वजह से भारी मात्रा में मिट्टी खोद कर रखी गई थी। तभी तीनों लोग वहां घरेलू काम के लिए मिट्टी लेने गए। इसी दौरान मिट्टी खिसक और वे लोग उसमें दब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है।