
आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा बुधवार को धारा 144 लागू किये जाने के बाद भी रणक्षेत्र में बदल गया। सीनेट की बैठक में तोड़फोड़ व हंगामा किए जाने के कारण दोपहर एक बजे बाद तक सदन की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। विभिन्न छात्र संगठनों और प्रशासन के बीच विवाद कायम है व तनाव बना हुआ है। बुधवार की सुबह 11 बजे से आयोजित सीनेट की बैठक का बहिष्कार करने के लिए विभिन्न छात्र संगठन के नेता पहुंचे। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार को तोड़ते हुए छात्र नेता कैंपस में प्रवेश कर गये। इस दौरान पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर छात्र सीनेट हॉल तक पहुंचे। गुस्साये विद्यार्थियों ने कुर्सियों को पटक-पटक कर अपना विरोध जताया। इस बीच छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह को पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद छात्र नेता और उग्र हो गए। तभी पुलिस ने लाठी चार्ज का आदेश दिया।लाठी चार्ज में अभाविप, छात्र राजद, एनएसयूआई, आइसा सहित अन्य संगठनों के नेताओं को गंभीर चोटें आयीं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। नवादा और नगर थानों की पुलिस स्थिति नियंत्रण में लगी है। अभी तक न तो सीनेट की बैठक शुरू हो सकी और न ही सिंडिकेट का चुनाव। बैठक में ही सिंडिकेट व वित्त समिति का चुनाव होना है। सीनेट की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे एलएलसी राधाचरण साह और संजीव श्याम सिंह को भी सीनेट स्थल से छात्र नेताओं ने बाहर निकाल दिया। इस बीच कई सदस्यों के साथ कुलपति प्रो नंद किशोर साह गेस्ट हाउस में बैठ विचार कर रहे थे कि छात्र नेताओं उक्त स्थल को भी घेर लिय है। इनके द्वारा यहां भी विरोध जताया जा रहा है।
