
Male hand using Tv remote control
पटना: बिहार में 24 जनवरी को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक केबल टीवी प्रसारण बन्द रहेगा। यह निर्णय अलकोआ बिहार हेड कुमार नीलेश ने पूरे बिहार के ऑपरेटर से विचार विमर्श करने के बाद लिया है। कुमार नीलेश ने बताया कि इस बंद से पूरे बिहार के लगभग 30 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। कुमार नीलेश ने बताया कि टेलीफोन रेगुलेट्री ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा 1 फरवरी से नया टेरिफ ऑर्डर लागू होना प्रस्तावित है। इस टेरिफ ऑर्डर के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं के लिए केबल टीवी देखना महंगा होना निश्चित है। साथ ही केबल ऑपरेटर का रेवन्यु शेयर भी कम हो जायेगा, जिससे केबल ऑपरेटर के लिए अपने खर्चे निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। 1 फरवरी से सभी प्रमुख चैनल्स की रेट 19 रुपये होने जा रही है। केबल ऑपरेटर्स की मुख्य मांग यही है कि किसी भी चैनल की रेट 5 रुपये से ज्यादा न हो, जिससे उपभोक्ताओं पर ज्यादा भार न पड़े। कुमार नीलेश ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस लड़ाई में हमारा सहयोग करें, क्योंकि यह लड़ाई उपभोक्ताओं के हित में भी है।
