
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर-बाढ़

बाढ़ के अनंत सिंह के पैतृक गांव में मंत्री ललन सिंह और तमाम एनडीए नेताओं का अनंत सिंह के पुराने प्रतिद्वंदी विवेका पहलवान ने ढोल नगाड़ों और बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान विवेका पहलवान ने कम शब्दों में अनंत सिंह के बारे में सब कुछ कह दिया। अनंत सिंह घर के बिल्कुल करीब आयोजन स्थल बनाया गया था, जहाँ से हुंकार भरते हुए बिहार केसरी विवेका पहलवान ने कहा “डरिये मत डराईये, बाकी सुई देने के लिये अब ललन बाबू आ गए हैं, ये बेहतर ईलाज जानते हैं”। गौरतलब है कि विवेका पहलवान द्वारा आयोजित इस सभा में एनडीए नेताओं के साथ हजारों लोगों ने भाग लिया और तमाम नेताओ के भाषण तक डटे रहे। इस कार्यक्रम को अनंत सिंह के लिये चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। पहली बार किसी ने अनंत सिंह के आँगन में जाकर उन्हें चुनौती दी है। वही जनता के बीच भी किसी प्रकार का भय का माहौल नही नजर आया और यही कारण है कि हजारों लोगों ने सभा मे भाग लेकर इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ललन सिंह ने कहा कि भय का जो माहौल पैदा कर रहे हैं उन्हें बिल से खींचकर सलाखों के अंदर डाला जाएगा। मंत्री जी को शिकायत मिली थी कि कुछ कार्यकर्ताओ को धमकाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने ईश्वर को साक्षी मानकर कहा कि अब लखीसराय का डिमांड जीरो हो गया है। बाढ़ और मोकामा में ही काम करना है और मैं ईश्वर को साक्षी मानकर आपको वचन देता हूँ की बाढ़ और मोकामा से आतंक और भय के माहौल का अंत कर दूँगा। मंत्री जी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई तो लालू राबड़ी पर भी जमकर निशाना साधा।
तो वहीं नीरज ने अनंत सिंह के कथित गुनाहों की गिनती कराई। उन्होंने मोकामा से निर्दलीय बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक निवास से हुंकार भरते हुए नीरज कुमार ने अनंत सिंह के गुनाहों की फेहरिस्त ऐसे पढ़ डाली मानो पूरी तैयारी से आये हों। उन्होंने केजरीवाल के तर्ज पर जनता के सामने कागजात भी प्रस्तुत किये और लदमा में 17 तथा अन्य आसपास के गाँव मे हुए कुल 44 हत्याकांडों का जिक्र एक के बाद एक कर के अनंत सिंह के सामने जबाब देने की चुनौती प्रस्तुत कर दी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का नाम ही “नरमुंड का व्यापार” रखा गया था।