
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर सिंह-बाढ़

बाढ एएसपी लिपी सिंह का अपराध और अपराधियों प्रति अभियान लगातार जारी है, इसी के तहत अनुमण्डल को आतंक मुक्त बनाने के लिये एएसपी के नेतृत्व में बीती रात अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास एक देसी कट्टा 21 जिंदा कारतूस और एक विंडोलिया बरामद की गई। वहीं इस छापेमारी के दौरान कई थानों की पुलिस के मौजूदगी की बात भी सामने आई है। बताया जाता है कि चंदा गांव में हमेशा आपराधिक वारदात होते रहती है, जिसको लेकर पुलिस के सामने हमेशा चुनौती बनी रहती है इसी के मद्देनजर छापेमारी की गई और पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि एएसपी लीपी सिंह अब तक खुद अपने नेतृत्व में दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।