बिहार ब्रेकिंग
आंखें मानव शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में अक्सर लोगों को आंख की बीमारी या नेत्र प्रत्यारोपण के लिए बाहर जाना होता है, जो महंगा भी होता है और लोग परेशानी होती है। मगर पटना के लोगों को अब ये परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अब पटना में भी नवीन तकनीक से नेत्र प्रत्यारोपण समेत अन्य इलाज संभव है। उक्त बातें आज डॉ. हिमांशु शेखर ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। डॉ. शेखर ने बताया कि ए एस जी पटना में नवीनतम पद्धति के साथ नेत्र प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध हो गयी है और अब बिहार वासियों को पटना में ही कॉर्निया ट्राँसप्लांट की सुविधा मिलेगी, जिसके लिए मान्यता बिहार सरकार ने भी दे दी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से भी अब ए एस जी, पटना जुड़ चुका है, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मंगलवार को महिलाऐं और शुक्रवार को वरिष्ट नागरिकों का परामर्श मुफ्त में किया जाता है, जो एक सराहनीय कदम है। किसी भी अस्पताल द्वारा राजधानी पटना में ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने बताया कि ए एस जी नेत्र चिकित्सालय में सभी वर्गों के लोग उचित दर पर इलाज करवा सकते है। वहीं, इस अवसर पर डॉ. पंकज झा पैन इंडिया मार्केटिंग हेड (ए एस जी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल) ने बताया कि आगामी आने वाले समय में ए एस जी आई हॉस्पिटल की भारत के लगभग प्रत्येक राज्य में विश्व की नवीनतम टेक्नोलोजी और भारत के सर्वश्रेष्ठ डाक्टरों द्वारा हम समाज के हर तपके लिए उच्चस्तरीय आंखों का इलाज उपलब्ध कराऐंगे।
गौरतलब है कि ए एस जी नेत्र चिकित्सालय भारत का अग्रणी नेत्र चिकित्सालय है। इसकी भारत में 23 शहरों में 27 आई हॉस्पिटल एवं दो डेन्टल हॉस्पिटल है। एक अफ्रीका तथा एक नेपाल में है। ए एस जी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अरूण सिंघवी एवं डा.शशांक गंग ने इसकी शुरूआत वर्ष 2005 में राजस्थान के जोधपुर शहर से की थी। आज देश भर में दिल्ली एम्स के सिनियर नेत्र सर्जनों द्वारा देश के विभिन्न शहरों में ए एस जी आई हॉस्पिटल अपनी उच्च गुणवत्ता वाली सेवायें प्रदान कर रहा है। ए एस जी पटना में वर्ष 2013 में अपनी सुपरस्पेशलिटी सेवायें प्रदान कर रहा है। यहाँ डॉ. हिमांशु शेखर, एम बी बी एस, एम डी (एम्स नई दिल्ली), डॉ. रितिका शर्मा, एम बी बी एस, एम डी, डी एन बी, एफ आई सी ओ एम्स नई दिल्ली), डॉ.संजय सिन्हा एम बी बी एस, एम एस ओपथोलोजी, एम्स, नई दिल्ली, डॉ.निशांत कुमार, एम बी बी एस, एम एस, एफ ए आई सी ओ एम्स नई दिल्ली, डॉ.शिशिर शेखर सिंह एम बी बी एस, एम एस, डॉ. पियुष खेतान, एम बी बी एस, एम एस, डॉ.निशांत कुमार एम बी बी एस, एम डी, एम्स नई दिल्ली सफलता पूर्वक अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं।