बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर मामले को लेकर राजनीतिक तापमान दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। पूरे मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। एक ओर जहां इस मामले को लेकर जाप संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने पटना में आक्रोश मार्च निकाला वहीं दूसरी ओर दिल्ली के जंतर मंतर पर तेजस्वी यादव ने धरना दिया। तेजस्वी के इस धरने को समूचे विपक्ष का साथ मिला और दिल्ली के जंतर मंतर पर समूचे विपक्ष का जुटान देखने को मिला। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना के दरिंदों को फांसी होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सके. तेजस्वी ने कहा कि बाल शेल्टर होम की रिपोर्ट के अनुसार वहां शेल्टर होम नहीं होना चाहिए, लेकिन फिर भी यह बना. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आज पूरे देश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुजफ्फरपुर में कई महीने से अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया. इसमें राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, रालोद, आइएनएलडी, जीतन राम मांझी, शरद यादव, सीताराम यादव, आलोक मेहता, जयप्रकाश यादव, मीसा भारती, अखिलेश सिंह, रंजीता रंजन, कन्हैया कुमार सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।