बिहार ब्रेकिंग
राममंदिर पर भारतीय राजनीति से नाराज संतों ने खुद ही राम मंदिर बनाने की बात कही है। अखाड़ा परिषद ने कहा है कि कुंभ के बाद सभी संत अयोध्या जायेंगे और वहां अब खुद से ही मंदिर बनाएँगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि जिस तरह से मंदिर तोडा गया था अब उसी तरह से मंदिर निर्माण भी होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा मंदिर बनाने की नहीं है बल्कि मंदिर के नाम पर सियासी फायदा उठाना है। नरेंद्र गिरी ने कहा कि जनता, श्रद्धालु आते हैं तो पूछते हैं कि साधू महाराज मंदिर कब तक बनेगा तो हमलोग कहते हैं कि अब मंदिर साधू महाराज ही बनायेंगे और अब कुंभ के बाद सरे साधू संत अयोध्या की तरफ जायेंगे। वहीं पर सारे अखारे राम का नाम लेंगे और राम नाम का संकीर्तन करेंगे, जब आदेश होगा तब राम मंदिर बन जायेगा। मामले में भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव ने कहा कि संवैधानिक रूप से राम मंदिर बनाने के लिए हम कटिबद्ध थे और आगे भी रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और हमारी सरकार जल्दी ही सुनवाई करवाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर सुनवाई को विलम्ब करने का भी आरोप लगाया।