
बिहार ब्रेकिंग

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी। मामला मोतिहारी के कौड़िया पंचायत की है जहां अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी लेकिन रंगदारी नहीं मिलने पर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों ने कौड़िया पंचायत के मुखिया विनय यादव से रंगदारी की मांग की थी, रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने रात में मुखिया के घर पर हमला बोलते हुए जहां एक व्यक्ति की हत्या गला दबा कर कर दी वहीं दुसरे की हत्या अंधाधुंध फायरिंग कर कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर थे और मुखिया के दरवाजे पर सो रहे थे। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।